पीपाड़ शहर। पीएम श्री सेठ भीकमचंद मुथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षक दिवस एवं गुरु शिष्य अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। प्रधानाचार्य रामकिशोर गहलोत ने बताया कि एक दिन पूर्व विद्यालय में बारावफात का अवकाश होने के कारण शनिवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़ विशिष्ठ अतिथि अब्दुल हयात प्रबंधक AU बैंक, सम्पत सैनी संदर्भ व्यक्ति सीबीईओ कार्यालय पीपाड़ शहर थे। शिक्षक दिवस में विद्यालय की कक्षा 12वी की छात्राएं शिक्षक एवं शिक्षिका बनी। छात्राओं में सुश्री यामिनी ओझा एवं गुड़िया प्रधानाचार्य बनी और इन्ही के सानिध्य में सभी बालिकाओं ने विद्यालय व्यवस्था की बागडोर संभाली। प्रार्थना सत्र से लेकर विद्यालय की सम्पूर्ण व्यवस्था देखी।प्रधानाचार्य रामकिशोर गहलोत ने एक दिन के लिए प्रधानाचार्य यामिनी ओझा एवं गुड़िया को प्रधानाचार्य कुर्सी पर बिठाकर उनको प्रोत्साहित भी किया।
इनका हुआ सम्मान- विद्यालय में श्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले जगदीश चंद्र, नसीब कौर, संगीता गोयल, ओमकँवर, पारस गहलोत, फगलाराम विश्नोई एवं सुनील को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। वही विद्यालय में भारत विकास परिषद शाखा पीपाड़ नगर के सहयोग से शिक्षक दिवस एवं गुरु शिष्य अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की कक्षा 1 से 12 की होनहार बालिकाओं का गुरुजी द्वारा अभिनंदन किया गया तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा विद्यालय के सभी गुरुजी का तिलक मौली द्वारा अभिनंदन कर मुँह मीठा करवाया गया। इस दौरान भारत विकास परिषद के नगर अध्यक्ष सतीश व्यास, ओमप्रकाश विश्नोई, गिरधारी प्रजापत, गजेंद्र गहलोत, उप प्राचार्य चेतना पूरी गोस्वामी, व्याख्याता धोकलराम, ओमाराम मेघवाल, जगदीश चंद्र, भारती सैनी, निर्मला दाधीच, संतोष चौहान, नसीब कौर, पप्पा राम सांखला, निरमा मुंडेल, संगीता गोयल, अविनाश सोनेल, निरमा टाक, सपना, शान्ति देवी और अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

पीपाड़ शहर : पीएम श्री बालिका विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस एवं गुरु-शिष्य अभिनंदन कार्यक्रम
ram