– अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनिता चोधरी ने पंचायत रियां सेठों की में आयोजित सेवा पर्व पखवाड़े के तहत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरक्षण किया
पीपाड़ शहर। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनिता चोधरी ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत रियां सेठों की में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का ओचक निरक्षण कर हो रहे विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।इस दोरान मिडिया से बातचीत करते हुए अतिरिक्त संभागीय आयुक्त चोधरी ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए लाभदायक होने के साथ ही एक ही छत के नीचे ग्रामीणों के सभी कार्य हो रहें हैं तथा हर ग्रामीण को जागरूक बनकर सेवा शिविर का हर संभव लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने कहा कि गत 16 सितंबर को ही मेने अपना कार्यभार संभाला है साथही ग्रामीण क्षेत्र में यह मेरा पहला दोरा है।चोधरी ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले इसलिए राज्य सरकार की मंशा अनुसार सेवा शिविरों मे सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है तथा हर विभाग को आमजन को राहत प्रदान करने के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।शिविर दोरान उपखंड अधिकारी विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ तहसीलदार सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। नायब तहसीलदार भीवाराम ने बताया कि रियां सेठों की पंचायत में आपसी सहमति बटवारा 3, 136 शुद्दी के 24,नामान्तरण के 27,फार्म रजिस्ट्रेशन 5, गिरदावरी एप के 47,पीएम किसान के 3 व जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र 16 जारी किए गए हैं। वही शिविर में निरक्षण के लिए आई अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनिता चोधरी का संरपच सुशीला डूगंरराम बडियार ने शाल ओढाकर स्वागत किया साथही उपखंड अधिकारी नेमाराम रांयल विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ व तहसीलदार सहित प्रमुख अधिकारियों का भी पंचायत की ओर से पूर्व उप प्रधान डूगंरराम बडियार के सानिध्य में साफा पहनाकर स्वागत किया गया है।उधर रियां पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने के पश्चात अतिरिक्त संभागीय आयुक्त चोधरी ने पीपाड़ शहर के लिए प्रस्थान किया।

पीपाड़ शहर : राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए लाभदायक- चोधरी
ram