पीपाड़ शहर। निकटवर्ती रियां सेठो की व बांकलिया गांव से लोकदेवता बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए पैदल यात्री संघ डीजे की धुन पर नाचते गाते हुये सुबह 9 बजे रवाना हुये।संघ के सदस्य जितेन्द्र जाखड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी बाबा रामदेवजी के दर्शन हेतु पैदल यात्री संघ 16 सदस्य दल के साथ रामदेवरा के लिऐ रवाना हुआ।संघ मसूरिया स्थित गुरू बालिनाथ जी के दर्शन करते हुऐ गुरुवार को रामदेवरा पहुंच कर बाबा की समाधी के दर्शन करेंगे। पैदल यात्री संघ में राकेश दुकतावा, रतनाराम दुकतावा किशोर दुकतावा सुभाष दुकतावा रविन्द्र वैष्णव सुरेन्द्र दुकतावा जयकिशन माली पुरण दास राजु गोलिया अभिषेक मुण्डेल अशोक राकेश वैष्णव दिनेश खोजा रवि लक्ष्मण सैन व सुरेश वैष्णव सहित संघ में बाबा के भक्तगण शामिल रहे।

पीपाड़ शहर : रूणेचा धाम के लिए पैदल यात्री संघ रवाना हुए
					ram				
			
			
 

