पीपाड़ शहर। शहर के हर मोहल्ले में श्वानों का आतंक अधिक बना हुआ है तथा सूथारो का बास मालियों का बास जटियो का बास सरगरो का बास दर्जीयो का बास छीपो का बास सहित दर्जनों मोहल्ले में श्वानों का आतंक है।इससे परेशान होकर नागरिकों ने नगरपालिका को ज्ञापन दिया मगर कोई सुनवाई नहीं होने पर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया वही सुथारो का बास निवासी जयप्रकाश जांगीड़ ने बताया की काबरो की पोल से लेकर अस्पताल रोड पर मोटरसाइकिल चालक, पैदल व विधालय आने जाने वाले विधार्थियो के श्वान पीछे दोडते है काफी लोग चोटिल हो गए हैं उपखण्ड अधिकारी से मांग कि गई की श्वानों को पकड़ने का नगरपालिका प्रशासन को आदेश दिलाकर आम जन को राहत दिलाने की पुरजोर मांग की गई है।

पीपाड़ शहर : श्वानों के आतंक को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
ram


