पीपाड़ शहर : पूर्व राज्य मंत्री बेनीवाल एवं विधानसभा प्रत्याशी कटारिया ने रिंया गांव का दोरा किया

ram

पीपाड़ शहर। पूर्व राज्य मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल के अलावा विधानसभा क्षेत्र से काग्रेस प्रत्याशी रहे मोहनलाल कटारिया ने बुधवार को रिंया सेठा की गांव का दोरा कर ग्रामीणो से रुबरु होकर जन समस्याएं सुनीं गई व सामाजिक कार्यक्रम में भी शिरकत की है। मिली जानकारी अनुसार पूर्व राज्य मंत्री बेनीवाल के साथ विधानसभा प्रत्याशी कटारिया का किसान नेता जेठाराम बढियार के निवास परिसर में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की जंहा पर फोजी बुधाराम व जगदीश बढियार के सानिध्य में शाल एवं साफा पहनाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया है।इस दोरान ग्रामीणो ने बेनीवाल को बारिश की कमी से फसलों के चोपट होने के साथ पूर्व में हुए फसल खराबे का मुआवजा भी नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य गोरधन बढियार पूर्व उप प्रधान लिकमाराम पूनिया ओमप्रकाश सांखला बीरमराम गोकलराम बढियार सुरेश सांखला लक्ष्मण सांखला दुर्गाराम फोजी भीरदाराम बढियार लक्ष्मण थिरोदा मांगीलाल सिलगावा व रामूराम बढियार सहित अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।पश्चात बेनीवाल ने अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का दोरा कर विभिन्न कार्यक्रमो मे शिरकत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *