पीपाड़ शहर : पुलिस थाना पीपाड़शहर की बड़ी कार्यवाही, अवैध अफीम दूध, एक पिस्टल व 22 जिंदा कारतूस के साथ एक स्वीफ्ट कार को जब्त कर दो अभियुक्त गिरफ्तार

ram

पीपाड़ शहर।थाना पुलिस द्वारा शहर के नानण तिराहे पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने के साथ अवैध मादक पदार्थ अफिम दूध व विदेशी पिस्टल के साथ एक स्वीफ्ट कार के अलावा दो अभियुक्तो को भी गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर एवं महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन व अवैध हथियारो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना पीपाड शहर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध अफीम दूध, एक पिस्टल व 22 जिंदा कारतूस तथा एक स्वीफ्ट कार को जब्त कर के दो अलग अलग प्रकरण दर्ज कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि अवैध मादक पदार्थाे के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान एरिया डॉमिनेशन के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना पीपाड शहर की टीमो द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थाे के विरूद्व कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना पीपाड शहर के हल्का क्षेत्र नानण तिराये पर एक स्वीफ्ट कार को रूकवा कर कार चालक अभिषेक सिंह उर्फ रिषि पुत्र उम्मेदसिंह निवासी पंचवटी कोलोनी सिलारी रोड पीपाड शहर को गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मैड इन यूएस मय दो जिंदा कारतूस तथा अवैध अफीम दुध बरामद किया गया।वही अवैध मादक पदार्थाे के विरूद्व चलाया जा रहे विशेष अभियान एरिया डॉमिनेशन के तहत अति पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिह लखावत के सुपरविजन व वृताधिकारी पदमदान के निर्देशन में थानाधिकारी पीपाड शहर श्यामराजसिंह मय टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन के तहत थाना नानण तिराये पर एक स्वीफ्ट कार को रूकवा कर कार चालक अभिषेक सिंह उर्फ रिषि पुत्र उम्मेदसिंह निवासी पंचवटी कोलोनी सिलारी रोड पीपाड शहर को गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस तथा अवैध अफीम दुध के साथ स्वीफ्ट कार को जब्त कर जुर्म धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया अभियुक्त अभिषेक के विरुद्ध विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज है। साथही थाना पीपाड शहर हल्का क्षेत्र में ही मुन्दडा सर्किल से जवासियां फाटक के बीच एक संदिग्ध व्यक्ति मनप्रीतसिंह पुत्र रामसिंह निवासी नगल खुर्द पोस्ट पखोवाल पुलिस थाना जोधा जिला लुधियाना पंजाब को थाना टीम द्वारा पकड़ कर मुलजिम के कब्जे से 20 जिंदा कारतूस 7.65 एम.एम. को जब्तकर मुलजिम मनप्रीत सिंह के विरूद्व जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानो से गहन अनुसंधान किया जा रहा है।उक्त कार्यवाही करने में मुख्य भूमिका थानाधिकारी श्यामराजसिह लोकेश कुमार पूनाराम जोधाराम बुद्वाराम संजयसिंह महिपाल शेखर हडमानराम, मंजू अशोकनाथ रवि कुमार राजूराम की रही जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *