पिड़ावा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी के समस्त स्टाफ सदस्यो द्वारा प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सुल्तानी के नेतृत्व में संपूर्ण ग्राम पंचायत कोटड़ी के ग्राम धारा खेड़ी, परिहार खेड़ी, रूपपुरा एवं जबलेंन में घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क किया। छात्र-छात्राओं को सरकारी विद्यालय में अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया। व्याख्याता चिन्मय शास्त्री ने ग्राम वासियों को सरकारी विद्यालय में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। वही व्याख्याता विश्राम मीणा, ओमप्रकाश मीणा, रमेश कुमार ने सरकारी विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से ग्राम वासियों का अवगत कराया। वी टी सद्दाम खान व देवीलाल विश्वकर्मा द्वारा विद्यालय में संचालित व्यवसायिक शिक्षा के बारे में बताया। संपर्क के दौरान प्रवेश प्रभारी हरीश चंद, देशराज मौर्य, राजेश कुमार, प्रभुलाल वर्मा, लिपिक मान सिंह सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने विद्यालय के पम्पलेट घर घर वितरित किए। ग्राम वासियों ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर की सरकारी विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की। वहीं प्राथमिक स्तर पर विशेष ध्यान देने की बात कही। प्रधानचार्य द्वारा रूप पूरा विद्यालय का औचक निरीक्षण कर सम्बलन प्रदान किया गया तथा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

पिड़ावा : प्रवेश उत्सव के लिए चलाया सघन प्रचार संपर्क अभियान, वृक्षारोपण भी किया
ram