अरबी भाषा में आए फोन कॉल और मैसेज, हिज्बुल्लाह पर इजरायल का फुल फ्लेज्ड एक्शन से पहले भेजा वार्निंग अलर्ट

ram

करीब साल भर से हमास के साथ बैटल ग्राउंड में डटा इजरायल अब फुल फ्लेज्ड वॉर के मूड में नजर आ रहा है। लेबनान में पेजर-वॉकी टॉकी ब्लास्ट से मची दहशत के बीच इजरायल ने फाइटर जेट से लेबनान में मिसाइल अटैक करके सभी को हैरान कर दिया है। इजरायल ने लेबनान के लोगों को फोन और संदेश भेजकर कहा था कि वे उन सभी क्षेत्रों को खाली कर दें जहां हिजबुल्लाह ने कथित तौर पर हथियार जमा कर रखे हैं। इससे पहले कि वे उन पर हमला करें। लेबनानी और इज़रायली अधिकारियों के अनुसार, अरबी भाषा में आए फोन कॉल या संदेशों में कहा गया कि आप हिज़्बुल्लाह के हथियार रखने वाली किसी इमारत में हैं, तो अगली सूचना तक गांव से दूर चले जाएं। यही संदेश कम से कम एक रेडियो स्टेशन पर भी प्रसारित किया गया।
23 सितंबर से अब तक, इज़राइल ने लेबनान में कई जगहों पर बमबारी की है। उनका मानना ​​है कि हिज़्बुल्लाह के गुर्गों ने हथियार जमा कर रखे हैं। इज़राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हमलों में हिज़्बुल्लाह के हज़ारों रॉकेट और मिसाइलें नष्ट हो गईं> प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैमरे के सामने आकर 50 सेकेंड तक लेबनान की जनता को समझाया कि वो हिजबुल्ला के आतंकियों का साथ न दे। नेतन्याहू ने साफ कहा कि हम आपको पहले ही चेतावनी दे रहे हैं, बाद में मानवाधिकारों की दुहाई मत देना। जराइली सेना ने कहा है कि वह दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्ला के हथियार भंडारों के खिलाफ हवाई हमले का दायरा बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *