फलोदी। शहर में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर जय सियाराम आश्रम के सामने दर्दनाक हादसा हो गया। पाली डिपो की रामदेवरा स्पेशल रोडवेज बस से गिरने पर 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी जगदीश बंजारा के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ रामदेवरा दर्शन कर बीकानेर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बार-बार बस का दरवाजा खोल रहा था। यात्रियों और परिचालक ने उसे कई बार समझाया, लेकिन उसने बात नहीं मानी। इसी दौरान चलती बस से संतुलन बिगड़ने पर वह नीचे गिर गया और पिछले पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही फलोदी थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। हादसे से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फलोदी रोडवेज डिपो प्रबंधक चंद्रप्रकाश पालीवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस से बीकानेर जा रहे यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर रवाना किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सड़क सुरक्षा और सतर्कता की अनदेखी को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

फलोदी : मेला स्पेशल की चलती रोडवेज बस से गिरे युवक की मौत
ram