फलोदी। वांछित एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फलोदी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जानलेवा हमले के आरोपी विकास उर्फ दुटिया को गिरफ्तार कर लिया है। – पुलिस अधीक्षक फलोदी
कुंदन कंवरिया (IPS) ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण (RPS), वृताधिकारी अचलसिंह देवड़ा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी महेंद्र दत्त के नेतृत्व में की गई। घटना का विवरण अनुसार, दिनांक 05 अगस्त 2025 को परिवादी मनीष बिष्नोई निवासी दयासागर खारा पर पुरानी रंजिश के चलते नायरा पेट्रोल पंप के पास हमला किया गया था। आरोपी विकास उर्फ दुटिया सहित अन्य ने उसकी गाड़ी का पीछा कर जान से मारने की नियत से वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में थाना फलोदी पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चल रहे अभियान के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी विकास उर्फ दुटिया अन्य मामले में केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में न्यायिक अभिरक्षा में है। इस पर माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कर आरोपी को 20 अगस्त को जेल से प्राप्त कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ दुटिया (उम्र 19 वर्ष), निवासी दयासागर खारा, पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरणों – मारपीट, अपहरण आदि के कुल 6 केसों में वांछित है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।

फलोदी : जानलेवा हमले का आरोपी विकास उर्फ दुटिया गिरफ्तार – फलोदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ram


