फलौदी। शहर के होनहार एवम ओजस्वी छात्र शुभ पुत्र नीतू -पवन वैद ने डिपार्टमेन्ट ऑफ बायोटैक्नोलोजी, इंडिया, भारत सरकार द्वारा जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर बायोटैक्नोलोजी (गेट बी.) परीक्षा में कैटेगरी रैक वन (1) प्राप्त कर फलौदी का नाम रोशन किया। फलोदी निवासी स्व. बाबूलाल बैद के पौत्र शुभ बैद ने गेट बी. में कैटेगरी रैक वन (1) प्राप्त किया है इस परीक्षा में कुल 11 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि शुभ को जे.एन.यू. दिल्ली, बी.एच.यू. वाराणसी, यूनिवसिटी ऑफ हैदराबाद में भी प्रवेश का ऑफर लेटर प्राप्त हुआ है। परन्तु शुभ ने आई.आई.टी. इन्दौर में प्रवेश लिया है एवं भविष्य में शोध कर वैज्ञानिक बनने का विचार रखते हैं। शुभ की ये सफलता फलोदी एवं बैद परिवार के लिये यह गर्व का क्षण है।

फलौदी : गेट बी परीक्षा में शुभ वैद ने पाया देश में प्रथम स्थान
ram


