फलौदी। जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्टर सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने विभागवार अधिकारियों को आवंटित कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए समारोह को हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा, जबकि पूर्व संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 अगस्त को नगर परिषद टाउन हॉल में होगा। जिला कलक्टर ने दोनों कार्यक्रमों में अधिकाधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए आमजन से उत्साहपूर्वक भागीदारी की अपील की। बैठक में ध्वजारोहण, मंच संचालन, माइक, टेंट, ट्रैफिक व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, निमंत्रण पत्र वितरण, प्रशंसा पत्र व मोमेंटो, मार्च पास्ट, परेड, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, मेडिकल टीम, सफाई, पानी का छिड़काव सहित सभी आवश्यक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलक्टर ने सभी सरकारी कार्यालयों में समय पर ध्वजारोहण और रोशनी करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को कार्यक्रम दिवस पर बिजली आपूर्ति बाधित न करने और सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए गए, वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्टेडियम में मंच एवं दर्शक दीर्घा की सेफ्टी, बैठने की व्यवस्था तथा अन्य कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर परिषद को स्टेडियम की सफाई व पानी के छिड़काव की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक संध्या और परेड की तैयारियां समयबद्ध करने के निर्देश मिले। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल और यादगार बनाएं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण, उपखंड अधिकारी पूजा चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक अचल सिंह देवड़ा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

फलौदी : समीक्षा बैठक सम्पन्न
ram


