फलोदी । आरोपी संजय विश्नोई के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 4 प्रकरण, पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।
घटना का विवरण- फलोदी थाना क्षेत्र के खारा सरहद स्थित सांवरीज चौराहे पर 27 अप्रैल 2025 को जमीन बंटवारे के विवाद में जानलेवा हमला किया गया। परिवादी नारायणराम बिश्नोई व उसके भाई भागीरथराम तथा पिकअप चालक शिषराम पर आरोपी संजय व उसके साथियों ने षड्यंत्रपूर्वक हमला किया। बोलेरो कैम्पर से पिकअप को टक्कर मारकर रुकवाया गया और बाद में लाठी व पाइप से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस की कार्रवाई- जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण (RPS) एवं वृताधिकारी अचलसिंह देवड़ा की सुपरविजन में थानाधिकारी महेंद्र दत्त मय टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर 22 अगस्त 2025 को आरोपी संजय को उसकी दुकान सांवरीज चौराहा खारा से गिरफ्तार किया गया। उसे पूछताछ के बाद पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी- संजय पुत्र पाबूराम बिश्नोई, उम्र 28 वर्ष, निवासी सांवतसर दयासागर खारा, थाना फलोदी, जिला फलोदी। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज हैं।
घटना का कारण- जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में पुराना विवाद और आपसी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी पक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी पर हमला किया।

फलोदी पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी संजय को किया गिरफ्तार, चार माह से था फरार
ram