फलोदी। फलोदी पुलिस ने संगठित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग बनाकर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने टायर बजाकर, वाहनों से उत्पात मचाकर और जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त एक वाहन भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (आईपीएस) ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण एवं वृताधिकारी अचलसिंह देवड़ा के सुपरविजन में थानाधिकारी नेनाराम व डीएसटी प्रभारी अमानाराम मय टीम ने यह कार्रवाई की।
घटना का विवरण – परिवादी अनिल निवासी दयासागर खारा ने 19 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 सितम्बर को शाम 3 से 4 बजे के बीच आरोपी वाहनों में सवार होकर खारा गांव बाजार पहुंचे। वहां टायर बजाकर शोरगुल किया, गाड़ियां घुमाकर उत्पात मचाया तथा शिकायतकर्ता को कुचलने का प्रयास किया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की गई।
गिरफ्तारी और जब्ती – पुलिस टीमों ने लगातार तलाश कर 21 सितम्बर को तीन आरोपियों अस्कर खां, गनी खां और अकरम को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
आपराधिक रिकॉर्ड और मकसद – आरोपी गनी खां और अकरम पूर्व में भी आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे “तुफानी गैंग” बनाकर आमजन में दहशत फैलाना चाहते थे।
पुलिस की अपील – पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसे गैंगस्टरों को फॉलो न करें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

फलोदी : गैंग बनाकर दहशत फैलाने वालों पर फलोदी पुलिस का शिकंजा, वाहनों से उत्पात मचाने व जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त
ram


