फलोदी। पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत पावरग्रिड विद्युत लाइन टावरों से हुई केबल व एंगल चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोरी का माल खरीददार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर और पिकअप गाड़ी जब्त कर चोरी की गई केबल व एंगल बरामद किए। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण और उप पुलिस अधीक्षक अचलसिंह देवड़ा के सुपरविजन में थाना नोख पुलिस ने बोडाना गांव क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों में विनोद कुमार (40) निवासी रावला मंडी, श्रीगंगानगर और सुखदेव (32) निवासी जैतड़ासर, बाप शामिल हैं। विनोद पर पूर्व में जुआ अधिनियम के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी दिन में रेखी कर रात को निर्माणाधीन पावरग्रिड के सुनसान स्थलों से सामान चोरी कर कबाड़ियों को बेचते थे। दोनों मामलों में पुलिसकर्मी चन्द्रभान की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाना या नियंत्रण कक्ष को दें, सूचना दाताओं की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी।

फलोदी : ऑपरेशन खुलासा: फलोदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ram


