फलोदी। जिले में मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया आईपीएस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस एवं वृताधिकारी लोहावट संग्रामसिंह भाटी आरपीएस के सुपरविजन में जिला विशेष टीम फलोदी और पुलिस थाना भोजासर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सियोलनगर निवासी रामलाल पुत्र रणुराम विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05.809 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रामलाल अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर शॉर्ट-कट तरीके से धन कमाने के प्रयास में जुटा हुआ था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि रामलाल पर पूर्व में भी नशा तस्करी व अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।

फलोदी : मादक पदार्थ तस्करी पर फलोदी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
ram