फालोदी। महालक्ष्मी मंदिर वेद भवन के पास श्रीमाली समाज की ओर से प्रत्येक शुक्रवार, अष्टमी एवं चतुर्दशी को विशेष महापूजा का आयोजन किया जाता है। समाज अध्यक्ष नितिन दवे ने बताया कि इस आयोजन में समाज की युवा महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रहती है। आज चतुर्दशी के शुभ अवसर पर यह महापूजा श्रीमाली समाज के कोषाध्यक्ष हरीश दवे ने सपत्नीक कविता दवे एवं पुत्र रामचन्द्र दवे के साथ संपन्न की। आगामी अष्टमी की पूजा श्री गौरव दवे पुत्र सुरेश दवे द्वारा की जाएगी। समाज के सभी बंधुओं से निवेदन है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करें। आगामी चतुर्दशी की पूजा हेतु इच्छुक समाजजन हमसे संपर्क करें या समूह में संदेश भेजें। सभी माताओं, बहनों, बड़ों और भाइयों का स्वागत है।

फालोदी : श्रीमाली समाज द्वारा महालक्ष्मी महापूजा का आयोजन
ram


