फलोदी। हज यात्रा वर्ष- 2026 के लिये आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है, सरकार द्वारा इसके लिये अंतिम 31 जुलाई निर्धारित की गई है। हज यात्रा आवेदन पत्र भरने के लिये आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक खाता एवं पासपोर्ट की वैधता 31 दिसम्बर 2026 तक होनी अनिवार्य है। हज यात्रा के लिये आवेदन पत्र भरने में सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट रईसुदीन, एडवोकेट सिकंदर घोसी, एडवोकेट मोहम्मद इदरीश, हाजी नैनू खान, मौलाना गुलाम, हाजी इस्लाऊ तेली एवं हाजी मजीद कलरा आदि सहयोग कर रहे है।

फलोदी : हज यात्रा आवेदन के लिये अंतिम तिथि 31 जुलाई
ram


