फलोदी। स्वस्थ समाज और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में जिला पुलिस फलोदी द्वारा रविवार सुबह आयोजित संडे ऑन साइकिल अभियान ने शहरवासियों में नई ऊर्जा और प्रेरणा जगाई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्वेता चौहान और पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया सहित अनेक अधिकारी, पुलिसकर्मी, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए। सभी ने मिलकर फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे रणीसर तालाब से हुआ। यहां से साइकिल यात्रा रवाना होकर राइकाबाग, पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नगर परिषद चौराहा, पुलिस थाना, अंबेडकर सर्किल होते हुए मेजर शैतानसिंह स्टेडियम पहुंची। पूरे मार्ग पर यह यात्रा लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती रही। स्टेडियम में योग गुरु सांवलसिंह भाटी बारू, चंपालाल खत्री और लक्ष्मण गोयल के मार्गदर्शन में योगा सेशन आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को योगासन और प्राणायाम करवाए, जिससे उन्हें मानसिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति का अनुभव हुआ। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने कहा कि योग और व्यायाम को जीवनशैली में शामिल करना आज की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा योग व व्यायाम करने का आह्वान किया। वहीं पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने कहा कि संडे ऑन साइकिल न केवल फिटनेस बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक प्रेरणादायी कदम है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक फलोदी अचलसिंह देवड़ा, लोहावट के संग्रामसिंह, थानाधिकारी फलोदी महेन्द्रदत्त शर्मा सहित पूरा पुलिस स्टाफ, चिकित्सक व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि ओर जागरूक लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने “फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़” का संकल्प दोहराया और इस अभियान को नियमित रूप से जारी रखने की प्रतिज्ञा ली। फलोदी में आयोजित यह पहल पुलिस बल के साथ-साथ पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी साबित हुई और लोगों ने इसे एक स्वस्थ एवं स्वच्छ भविष्य की दिशा में सकारात्मक कदम बताया।

फलोदी : संडे ऑन साइकिल और योगा सेशन का हुआ सफल आयोजन, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भी चलाई साइकिल, फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
ram


