फलौदी। राजपुरोहित समाज की बैठक राजपुरोहित छात्रावास फलोदी में की गई इस बैठक में खीचन, बावड़ी, कनोड़िया, देचू , कोलू , झाबरा, बुड़किया व अन्य नजदीक गांवों से समाज के व्यक्ति एकत्रित हुए इस बैठक में सर्वसम्मति से गणपत सिंह पुत्र शेरसिंह कनोड़िया को समाज का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में समाज के विकास पर चर्चा की गई बैठक पूर्ण तय नशामुक्त रखी गई अंत में बैठक सधन्यवाद समाप्त की गई। बैठक में पोलसिंह कनोड़िया, नखत सिंह बावड़ी, दिलीप सिंह खीचन, हरी सिंह कोलू, भेरू सिंह बावड़ी (सरपंच) , संदीप सिंह रासीसर, गुमान सिंह खीचन, खुशाज सिंह खीचन ,पेप सिंह बामणू, तेज सिंह खीचन, फतेह सिंह कोलू, रावल सिंह ख़िरजा करण सिंह बावड़ी छोटी आदि उपस्थित रहे।

फलौदी : राजपुरोहित समाज के गणपत सिंह अध्यक्ष चुने गये
ram


