फलोदी । उपखंड क्षेत्र के खारा गांव में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-11 (रामदेवरा–फलोदी रोड) पर खारा उग्रास चौराहा के पास चलते-चलते महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार XUV400 में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे के दौरान तेज धमाके से आस-पास अफरा-तफरी मच गई। करीब 40 से 50 मिनट तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही और गुजर रहे वाहन चालकों व राहगीरों में दहशत का माहौल रहा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और हाईवे पेट्रोलिंग दल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद लगभग रात 11:30 बजे आग पर काबू पाया गया गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन अचानक लगी आग ने इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोग लंबे समय तक मौके पर जमा रहे और हाईवे पर स्थिति सामान्य होने में देर रात तक समय लगा।

फलोदी : इलेक्ट्रिक कार बनी आग का गोला, हाईवे पर मचा हड़कंप
ram