फलोदी। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के शिव नगर सांवरीज में बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए पहुंची डिस्कॉम (बिजली विभाग) की टीम पर उपभोक्ताओं द्वारा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार डिस्कॉम टीम उपभोक्ता हनुमानराम पुत्र फगलूराम व दिनेश पुत्र हनुमानराम विश्नोई के घर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची थी। उपभोक्ताओं पर कुल 67,937 /- का बिजली बिल बकाया था, जो पिछले 10 वर्षों से जमा नहीं किया गया था। बकाया वसूली को लेकर जब टीम ने कनेक्शन काटा तो दोनों उपभोक्ताओं ने टीम पर हमला कर दिया ओर जेईएन प्रेमराज जांगिड़, तकनीकी सहायक करणसिंह राजपुरोहित, कार्मिक विनोद बैरवा ओर चन्द्रभान मीणा के साथ गाली गलौच, धक्का मुक्की ओर मारपीट करते हुए कर्मचारियों से हाथापाई की गई। जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पुलिस को देकर बुलवाया ओर हालात पर काबू पाया गया । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की है। डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से उपभोक्ता लगातार बिल जमा नहीं कर रहे थे, बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटा गया तो हिंसक प्रतिक्रिया हुई। इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में रोष है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई जारी है।

फलोदी : बिजली बिल बकाया वसूली पर डिस्कॉम टीम पर हमला, एक गिरफ्तार
ram


