फलौदी। जिले की सबसे बड़ी श्री फलौदी धर्मादा गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष रमनलाल बोहरा, कौशल गौशाला के महंत भगवानदास, लटियाल गौशाला कुंडल के भागीरथ गुचिया सहित अन्य गौशाला संचालकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को सौंपा। ज्ञापन में गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान वितरण संबंधी वर्तमान दिशा-निर्देशों में व्यवहारिक संशोधन की मांग की गई। गौशाला संचालकों ने कहा कि अनुदान राशि को दो किश्तों में जारी किया जाए तथा यह किश्तें सितम्बर और मई माह में दी जाएं ताकि गौवंश के भरण-पोषण में समय पर सहूलियत मिल सके। इसके साथ ही पूरे प्रक्रिया को पेपरलेस करने की अनुमति देने तथा आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाने की मांग की गई। ज्ञापन में गोवंश गणना में स्पष्टता लाने, बिल जमा करवाने की समय सीमा को व्यावहारिक बनाने, कांटा पर्ची व्यवस्था बंद करने, ट्यूबवेल खुदवाई पर अतिरिक्त राशि देने और कंप्यूटर रखने की अनिवार्यता को समाप्त कर ई-मित्र के माध्यम से कार्य की अनुमति देने पर जोर दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि नई गौशालाओं को अनुदान से वंचित नहीं किया जाए तथा वर्षा ऋतु में गौवंश को चारागाह में चराने की अनुमति प्रदान की जाए। इस अवसर पर फलौदी सहित जिले की विभिन्न अनुदान प्राप्त गौशालाओं के संचालक भी उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में कहा कि इन मांगों पर जल्द निर्णय लेकर सरकार गौशाला संचालन को सुगम बनाए।

फलौदी : अनुदान वितरण में व्यवहारिक संशोधन की मांग, गौशाला संचालकों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
ram


