फलोदी। जिले में गम्भीर अपराधों के प्रकरणों में वांछित मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया आईपीएस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराज सिंह चारण एवं वृताधिकारी लोहावट संग्राम सिंह भाटी के सुपरविजन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रेमाराम व टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को दबोचा। घटना के अनुसार, 11 मई 2025 को पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी उसके फोटो व वीडियो को एडिट कर अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया। 20 अगस्त 2025 को आरोपी सुनिल पुत्र रूगाराम, उम्र 22 वर्ष, निवासी देसलसर थाना नोखा, जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर आवश्यक अनुसंधान जारी है।

फलोदी : अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार
ram


