मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण के बाद बूथ के लिए रवाना हुए कार्मिक

ram

रतनगढ़ । मोहनलाल जालान राजकीय महाविद्यालय में मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी, एवम् एडीएम मंगलाराम की मौजूदगी में दक्ष प्रशिक्षको द्वारा पोलिंग पार्टी को मतदान संबंधी आवश्यक सावधानियों से अवगत करवाया गया।विधानसभा क्षेत्र में 249 बूथ एवम् 4 अतिरिक्त बूथ बनाये गए है। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार यूनीक बूथ भी बनाये गए हैं। महिला प्रबंधित, युवा प्रबंधित, दिव्यांग एवम् आदर्श बूथ का निर्माण किया गया है। मतदान समय प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक है जिसमें सुबह 7 से 10 के मध्य मतदान करने वाले मतदाताओं द्वारा वृक्षारोपण भी करवाया जायेगा। मतदान प्रक्रिया की सुचारु संचालन हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा 23 सेक्टर ऑफिसर्स एवम् 15 माईक्रो ओब्जर्वर नियुक्त किये गये है तथा 117 बूथ पर वेबकास्टिंग की जायेगी 03 बूथ पर वीडियोग्राफी की जायेगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार वर्मा ने मतदान कार्मिको को संबोधित किया तथा भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान करवाने तथा सजगता से कार्य करने का संदेश दिया। दक्ष प्रशिक्षक विक्रम सिंह ,शिव शंकर कम्मा, आनंद प्रकाश सारण, हेमंत कुमार व पवन जोशी ने मतदान दलों को रवानगी से पूर्व अंतिम प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण स्थल पर तहसील दार गिरधारी लाल, सीबीईओ भँवर लाल डूडी, कुलदीप मरोलिया सहित निर्वाचन शाखा के विभिन्न प्रकोष्ठो के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *