जन सुरक्षा अभियान कैंप में लोगों को किया एसबीआई बैंक के द्वारा लाभान्वित

ram

दौसा – दौसा के एक निजी होटल में आज भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जन सुरक्षा अभियान कैंप आयोजित किया गया। कैम्प के मुख्य अतिथि दौसा पंचायत समिति के प्रधान पहलाद नारायण मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि अंचल कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक आर एस भाटी ,विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय अलवर ढक्षिण के सहायक महाप्रबंधक राम सिंह मान रहे ।मंच का संचालन बीएल मीना ने किया। आगरा रोड एसबीआई के शाखा महा प्रबन्धक पीसी मीणा ने कार्यक्रम में बताया कि जन सुरक्षा अभियान जो केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई गई योजना है उसके बारे में सभा में मौजूद उपस्थित ग्राहकों को जानकारी दी गई। सभा में सीएसपी बीसी मौजूद रहे जिनसे सीएसपी द्वारा अच्छा कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रीमियम राशि ₹20 रु सालाना है इसमें दुर्घटना मृत्यु पर है 2 लाख का क्लेम है इसमें 10 वर्ष से लेकर 70वर्ष तक के लोगों को कवर किया जा सकता है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में इसका परिणाम राशि ₹436 सालाना है जो 10 से लेकर 50 वर्ष तक के लोगों का किया जा सकता है। इसमें भी मृत्यु होने तक कवर किया जाता है। इस अवसर पर लालसोट रोड ब्रांच शाखा के मुख्य महाप्रबंधक जयराम मीणा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *