जोधपुर। राजस्थान सरकार के जिन पेंशनर्स/ पारीवारिक पेंशनर्स की जून तथा जुलाई माह 2024 की पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है उन पेंशनर्स / पारीवारिक पेंशनर्स को अपना नया जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा ताकि आगामी माह में पेंशन जमा हो सके।
कोषाधिकारी (ग्रामीण) जोधपुर अल्का सिंह ने बताया कि पेंशन (आईएफपीएमएस) पोर्टल पर स्वयं की लॉगिन आईडी में जीवित प्रमाण अपलोड कर सकते है तथा पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग जोधपुर मे अपडेट करवा सकते है। इसके अतिरिक्त वे ई मित्र दद्वारा अपडेट करवा सकते है अथवा कोषालय ग्रामीण मे जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
पेंशनर्स / पारीवारिक पेंशनर्स को अपना नया जीवित प्रमाण पत्र करना होगा प्रस्तुत
ram