घूमक्कड़ जाति के लोगों को पट्टे वितरित किये

ram

तारानगर.तारानगर के नगरपालिका सभागार में स्थानीय विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया ने शुक्रवार को क्षेत्र के घूमक्कड़ जाति के गरीब लोगों (गाड़िया लोहार) को पट्टे वितरण किये। विधायक बुड़ानिया ने बताया कि ये वो लोग है जो लोहा पत्ती का काम कर अपना जीवन यापन करते है ओर इनके पास रहने के लिए स्थायी जगह नहीं है इसलिए इनको आज पट्टे वितरित किये है जिससे ये लोग बेपरवाह होकर रह सके। पट्टे पाकर उक्त समाज के लोग अति खुश हुए एवं अशोक गहलोत जिंदाबाद व नरेन्द्र बुड़ानिया जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये एवं भविष्य में कांग्रेस पार्टी के साथ रहने का विश्वास दिलाया। इस मोके पर पंचायत समिति प्रधान संजय कस्वां, चेयरमेन प्रियंका बानो, अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष जसवंत कुमार स्वामी, वरिष्ठ नेता दानाराम मेघवाल, मुंशी खाँ तेली, नगर अध्यक्ष भागीरथ भामी, कृष्ण कुमार सहारण, बाबू हुसैन कुरैशी, मानसिंह सैनी, कुंदन सैनी, महेन्द्र बुंदेला, बुँदे खाँ लुहार, जयनारायण सहारण, चंद्र भान पटिर, महेन्द्र जाखड़, युनस खोखर, मोहरसिंह, बाबूलाल सैनी, प्रकाश खैरवा, सुरेन्द्र पूनियाँ सहित पार्षदगण व पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *