एलन के स्थापना दिवस पर पदयात्रा व मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

ram

कोटा. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का 36वा स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर एलन परिवार द्वारा प्रातःकाल में जवाहर नगर स्थित एलन सत्यार्थ कैम्पस से गोदावरी धाम मंदिर तक पदयात्रा निकाली गई। इसके बाद दोपहर में मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किया गया।
पदयात्रा जवाहर नगर से रवाना होकर दादाबाड़ी में धोकड़े के बालाजी से बड़े व छोटे चौराहे होती हुई गोदावरी धाम पहुंची। सुबह 6 बजे रवाना हुई पदयात्रा में करीब दो हजार से अधिक एलन परिवार के सदस्य शामिल हुए। इसमें फैकल्टीज व अन्य स्टाफ मेंबर शामिल रहे।
एलन के निदेशक डॉ.गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी एवं बृजेश माहेश्वरी ने भक्ति भजनों के माध्यम से पदयात्रा का संचालन किया।
मार्ग में शहर के विभिन्न समाजों एवं हॉस्टल एसोसिएशन की ओर से यात्रा का स्वागत किया गया। गोदावरी धाम पहुंचने के बाद हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। इसके बाद 251 दीपकों से भगवान की महाआरती हुई एवं प्रसाद वितरण किया गया। गोदावरी धाम महासंस्थानम् की ओर से एलन के निदेशकों को आशीर्वाद स्वरूप उपरणा ओढ़ाया गया।

इन चिकत्सकों ने दी सेवाएं
एलन के स्थापना दिवस के मौके पर ऑल स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी (एएसडब्ल्यूएस) की ओर से इंद्रा विहार स्थित एलन समर्थ कैम्पस के सद्भाव परिसर में निःशुल्क मेगा हेल्थ चैकअप कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी। एएसडब्ल्यूएस के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि कैम्प में 1210 लोगों ने चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ लिया। विद्यार्थियों व अभिभावकों के साथ एलन की फैकल्टीज, एलन स्टाफ व हॉस्टलों में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल थे। कैम्प में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आरपी मीणा, यूरोलॉजिस्ट डॉ. निलेश जैन, फिजिशियन डॉ. मनोज सलूजा, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार जैन, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र यादव, न्यूरो सर्जन डॉ. एसएन गौतम, न्यूरो फिजिशियन डॉ. दिलीप माहेश्वरी, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ विकास खंडेलिया, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद जांगिड़, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश पाण्डेय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बीएल पाटीदार, पैथेलॉजिस्ट डॉ. राकेश सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. लावण्य भटनागर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल डॉ. अखिल अग्रवाल एवं सर्जन डॉ. अतुल शर्मा ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *