रतनगढ़ । ग्राम पंचायत बीरमसर के राजीव गाँधी सेवा केंद्र में सरपंच निर्मला देवी की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण हेतु ग्राम सभा का आयोजन हुआ। सभा में महात्मा गाँधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, मिड डे मील एंव 15 वां वित्त आयोग योजनान्तर्गत समस्त कार्यो एंव व्यक्तिगत लाभार्थियों के कार्यो का वर्ष 2022 – 23 की द्वितीय छ: माही में करवाए गए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। ब्लाक स्तर से ब्लाक संसाधन व्यक्ति एंव ग्राम संसाधन व्यक्ति सुमन, ज्योति, मंजू, ललिता, राधा, भंवरी ने 7 दिवस तक ग्राम पंचायत में रूककर सामाजिक कार्यों का अंकेक्षण किया एंव ग्राम सभा ने सामाजिक अंकेक्षण प्रतिवेदन का अनुमोदन किया। ग्राम सभा का निरिक्षण विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक एंव जिला स्तर से नियुक्त प्रभारी दिलीप कुमार सोनी ने किया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण सिंह राजपुरोहित, परमाराम नेहरा, अरसद भागीरथ, महेंद्र व भागीरथ आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विकास अधिकारी दुर्गाराम पारिक ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाई।
ग्राम सभा का आयोजन
ram