बारां। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में समरसता सहकारिता के तहत गुरुवार को सहकार भवन, बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, कोटा रोड, बारां में सामूहिक हवन (यज्ञ) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के गायत्री परिवार के माध्यम से हवन एवं मंत्रोच्चार के साथ राष्ट्र की समृद्धि व उन्नति की मंगलकामना की गई।
कार्यक्रम के दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक सौमित्र कुमार मंगल ने बताया कि वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना है, जिससे अधिक से अधिक लोग सहकारिता से जुड़कर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 की बैंक उपलब्धियों के साथ-साथ अल्पकालीन फसली ऋण एवं गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना की जानकारी भी साझा की।
गायत्री परिवार के मुख्य कार्यकर्ता ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को नीतिगत निर्णय लेने, अपने कर्तव्यों का पालन करने एवं दुर्व्यसनों से दूर रहने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक सौमित्र कुमार मंगल, उप रजिस्ट्रार ललित कुमार मीना, अधिशाषी अधिकारी राजेंद्र कुमार चौहला, वरिष्ठ प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार यादव, प्रबंधक देवकीनंदन महावर, निरीक्षक जितेश कुमार जैन, तपन कुमार नागर, मुरारीलाल शर्मा, बालकिशन त्रिवेदी, शिवानी मंगल सहित सहकार भवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सहकार भवन में सामूहिक हवन का आयोजन
ram


