गौ-सेवा से सर्व आनन्द-कमलेश अग्रवाल
टोंक । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन शाखा टोंक के तत्वाधान में रविवार को गांधी गौ-शाला में 21 वीं मासिक गौ-सेवा का आयोजन किया गया। संघटन के जिलाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि निरन्तर प्रतिमाह संघटन के लोग गौ-शाला में एकत्र होते है, जहां गौ-माता को गुड़ व हरा चारा खिलाकर गौ-सेवा करते है। इस अवसर पर महिला शाखा की जिला उपाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा कि जो व्यक्ति गौ-सेवा के शुभ कार्य से जुड़ता है, उसके जीवन में खुशियां ओर आनन्द सदैव रहते है। महिला संघटन संयोजिका अलका भण्डारी ने बताया प्रतिमाह गौ-सेवा का उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा सनातनियों में गौ-सेवा का प्रचार हो और ज्यादा से ज्यादा लोग गौ-सेवा के पुण्य कार्य से जुड़े। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष भगवान भण्डारी, रमेश चंद गट्टी, महिला जिला महामंत्री ऋचा सिंघल, महिला जिला उपाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महिला संघटन संयोजिका अलका भण्डारी, शहर महिला कोषध्यक्ष, सोनू कहालिया, मंजू जैन, भावना जैन, जूली जैन आदि ने गौ-वंश को गुड़ एवं हरा चारा खिला कर गौ-सेवा की।
वैश्य महासम्मेलन की मासिक गौ-सेवा का आयोजन
ram