जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक का आयोजन

ram


टोंक। जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित की गई। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बैठक में जिला कलेक्टर को जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत जिले के समस्त ग्रामों में शुद्ध पेयजल के लिए घर-घर नल कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में 2 लाख 32 हजार 807 घरों में नल कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही जिले में ग्रामीण परिवारों के लिए बीसलपुर टोंक, उनियारा, देवली एवं निवाई की 2 वृहद परियोजना तथा 84 लघु पेयजल योजनाएं स्वीकृत है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभिन्न स्वीकृत योजनाओं के तहत शुद्ध पेयजल के लिए 1 लाख 57 हजार 776 नल कनेक्शन उपलब्ध करवाये जा चुके है एवं 1 लाख 27 हजार 31 नल कनेक्शन होना शेष है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ओटीएमपी के तहत 84 लघु योजनाओं द्वारा 259 ग्रामों के 70 हजार 864 घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए 251 करोड़ 46 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। जिसके अंतर्गत 62 हजार 574 घरों में नल कनेक्शन के लिए 212 करोड़ 30 लाख रुपये के कार्यादेश जारी किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत 70 हजार 864 नल कनेक्शनों के विरूद्ध 51 हजार 262 घरों में शुद्ध पेयजल के लिए नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर 155 ग्रामों में कार्य को पूर्ण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *