नकली शराब की फैक्ट्री का संचालक गिरफ्तार: पिकअप, ट्रेक्टर ट्रॉली, ब्रांड के लेबल, तीन पैकिंग मशीनें जब्त

ram

मकराना। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत शनिवार को पुलिस ने उचेरिया ग्राम में कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री को पकड़ते हुए संचालक को गिरफ्तार किया है। वहां से भारी मात्रा में स्प्रिट और नकली शराब बनाने का रसायन, पैकिंग, देशी शराब के विभिन्न ब्रांड के लेबल, भरे हुए व खाली पव्वे, पिकअप गाड़ी, ट्रेक्टर ट्रॉली, तीन पैकिंग मशीनें जब्त की है। मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा उचेरिया गांव में एक घर पर नकली शराब की फैक्ट्री चलाने की सूचना मिली। जिस पर थानाधिकारी तुरंत जाब्ते को साथ उचेरिया ग्राम पहुंचे और मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पहुंचे। जहां एक घर के बाहर एक पिकउप गाड़ी व ट्रेक्टर ट्रॉली खड़ी थी। घर के अंदर शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2784 नकली देशी शराब के पावे), 3 पैकिंग मशीनें, 1300 लीटर स्प्रिट, 22 हजार खाली पव्वों की बोतल से भरे बोरे, पैकिंग का सामान, बारदाना, खाली प्लास्टिक के ड्रम, पानी के जरकन सहित अन्य सामान जप्त किया है। उन्होंने बताया कि फेक्ट्री चलाने वाले तिलोक पुत्र प्रभुराम को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि मकराना क्षेत्र में अवैध व नकली शराब के कारोबारियों पर धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *