मतगणना स्थल पर चुनाव आयोग द्वारा अनुमत ही मोबाइल ले जा सकेंगे अन्य पर रहेगा प्रतिबंध

ram

पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को राजकीय बांगड़ काॅलेज में होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर चुनाव आयोग द्वारा अनुमत ही मोबाइल ले जा सकेंगे। अन्य व्यक्तियों द्वारा मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मीडियाकर्मी भी मीडिया सेंटर तक ही अपना मोबाइल ले जा सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बार बांगड़ काॅलेज में मोबाइल साथ ले आने वाले व्यक्तियों के चैकिंग के दौरान वहां पर मोबाइल रखने की जगह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों को भी निर्वाचन विभाग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा तथा मीडियाकर्मियों को भी मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना कक्षों के बाहर तक मोबाइल का उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस बार मतगणना के दौरान कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर मतगणना स्थल पर नहीं आए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाइल व अन्य सामग्री रखने की किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मतगणना स्थल पर चुनाव आयोग द्वारा अनुमत ही मोबाइल ले जा सकेंगे। अन्य पर प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, उपजिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) भवानीसिंह पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजौरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपीन शर्मा, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य, डीओआइटी के उपनिदेशक राजेश चौधरी, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *