राज्य सरकार का एक साल : महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ विभिन्न योजनाओं से किया लाभान्वित

ram

पाली। राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत शनिवार को राज्य व अन्य जिला स्तर पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया और इस अवसर पर महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं में उनको लाभान्वित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम ं महिला सम्मेलन में राज सखी ,लखपति दीदी का सम्मान, महिला निधि बैंक ,स्वयं सहायता समूहों के लिये राज सखी पोर्टल का शुभारंभ नमो ड्रोन दीदी का सम्मान आदि योजनाओ संबधी आयोजन हुआ और उन्हें लाभान्वित किया गया। मुख्य कार्यक्रम राज्य स्तरीय उदयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाग लिया और संवाद किया और लाभान्वित किया गया। जिसका प्रसारण पाली बांगड़ हॉल में भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव अश्विनी भगत और जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से विभिन्न योजनाओं में लाभ प्रदान किया।
इस अवसर पर राजीविका की सविता ने बताया कि आधार पर पाली जिले में अभी तक 8031 दीदियों को लखपति बनाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 450 स्वयं सहायता समूहों को 67 लाख रुपये से ऊपर का रिवोवलिंग फंड समूहों खाते में डाले गये । उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत लाभ में महिला निधि वित्तीय संस्था द्वारा एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर 5 लखपति दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महिलाओं से जुड़ी अन्य योजनाओं का शुभारंभ राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया।
इसी प्रकार महिला एंव बाल विकासा विभाग के उपनिदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि में 5-5 नवीन आंगनबाडी केन्द्रों की स्व 100 महिला एवं बाल विकास विभाग, पाली-ः मुख्यमंत्री अमृत आहार (आंगनवाड़ी दुग्ध वितरण योजना)ः- आंगनवाड़ी केन्द्र पर आने वाले 3 वर्ष से 6 वर्ष के नौनिहालों को सप्ताह में तीन दिवस (गंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार) 100 मि.ली. गर्म मीठा दूध पिलाया गया कार्यक्रम में तीन बच्चे को पिला कर इसे प्रारंभ किया गया। साथ ही इससे जिले में लगभग 37000 शाला पूर्व शिक्षा के बच्चे इससे लाभान्वित होगें। स्किम्ड मिल्क पाउडर की मात्रा 10 ग्राम (2 चम्मच) प्रति बच्चा 100 गिली. पानी गे 04 ग्राम शक्कर के साथ गर्म कर नॉर्मल ठंडा करके बच्चों को नाश्ते के बाद पिलाया जाएगा।प्रत्येक परियोजना / ब्लॉक में विभागीय भवनों में 1-1 केंद्र को आदर्श आंगनवाड़ी में नवाचार के तहत निम्न कार्य होगें। आगनवाड़ी केन्द्रों में रंग-रोगन का कार्य करवाया जायेगा। आंगनवाडी केन्द्रों पर चाईल्ड फ्रेंडली फर्नीचर उपलब्ध करवाया जायेगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चाईल्ड फ्रेंडली शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा।
इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नवीन अगनवाड़ीकर खोलने का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें हाल में हाल ही में कार्यकर्ता (सहायिका के लिए विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम संतान होने पर पात्र महिला लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अतिरिवत 1500/- रु. की किस्त डीबीटी द्वारा खाते में जमा करवायी गयी। कार्यक्रम में 5 को सांकेतिक रूप से प्रभारी सचिव भगत द्वारा किया गया। साथ ही लाडो प्रोत्साहन योजना में भी महिलाओं को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सचिव भगत व जिला कलक्टर मंत्री ने महिलाओं को इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक राजेश शर्मा, उप निदेशक महिला अधिकारिता भागीरथ, संयुक्त निदेशक डीओआईटी राजेश चौधरी, नगर निगम आयुक्त नव.ीन भारद्वाज व उद्योग केंद्र महाप्रबंधक रज्जाक व राजीविका से सविता और संबंधित विभागों के अधिकारी कार्मिक व महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *