यरूशलम| गुरुवार को इजरायली हवाई हमले में दो फिलिस्तीनी कमांडरों के मारे जाने के बाद गाजा से दक्षिणी इजरायल में रॉकेट दागे गए। एक रॉकेट एक रिहायशी इमारत पर गिरा, इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इजरायल की फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि रॉकेट तेल अवीव से 25 किमी दक्षिण में रेहोवोट में गुरुवार दोपहर एक चार मंजिला आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर गिरा। इजरायल के मैगन डेविड एडोम आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने रेहोवोट के मृतक की पहचान की। रेहोवोट के कापलान अस्पताल ने एक बयान में कहा कि हमले में नौ लोग घायल हुए हैं। एशकोल के दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद में 30 वर्षीय विदेशी नागरिक मैगन डेविड एडोम भी घायल हो गया। हमले में एक बुजुर्ग इजरायली महिला भी घायल हो गई। इस्लामिक जिहाद के रॉकेट बल के कमांडर अली हसन गाली और उनके डिप्टी अहमद अबू डक्का की हत्या के बाद दिन में गाजा पट्टी में दो इजरायली हवाई हमले हुए, इससे 28 फिलिस्तीनियोंकी मौत हो गई।
गाजा के रॉकेटों से एक इजरायली की मौत, 11 घायल
ram