ग्रामीण बैंको में एकदिवसीय राष्ट्रीय हङताल 23 फरवरी को

ram

सीकर,मुहम्मद सादिक। ग्रामीण बैंको के राष्ट्रीय संगठन अरेबिया के आह्वान पर ग्रामीण बैंको की राष्ट्रीय स्तर की लम्बे समय से लंबित मांगो के लिए ग्रामीण बैंक कर्मी कल 23 फरवरी को एक दिवसीय राष्ट्रीय हङताल पर रहेंगे। अरेबिया बीआरकेजीबी बैंक के प्रेस सचिव अनिल सैनी ने बताया कि हङताल में सीकर जिले कि 105 शाखाओं में कार्यरत 500 अधिकारी कर्मचारी हङताल शामिल रहने से कामकाज ठप रहेगा। सैनी ने बताया कि हङताल कि मुख्य मांगो में राज्य स्तरीय आरआरबी के साथ एनआरबीआई का गठन, प्रायोजक बैंकों से पूरी तरह से मुक्ति,उचित मानव शक्ति का नियोजन, पदोन्नति नियमों का तत्काल संशोधन / 30,000 रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती,दैनिक वेतनभोगी/अंशकालिक/आउट सोर्स कर्मचारियों का नियमितीकरण,सेवा विनियम/अवकाश नियमावली में तत्काल संशोधन, वेतन संरचना की पूर्ण समानता वेतन समझौता वार्ता के लिए ढ्ढआईबीए के साथ वार्ता में ग्रामीण बैंक को शामिल करने की अनुमति देने,ग्रामीण बैंक पेंशन नियम 2018 के तहत सभी छूटे हुए मामलों के कवरेज के साथ पेंशन समानता का उचित और पूर्ण कार्यान्वयन,कम्प्यूटर इंक्रीमेंट एवं अनुकंपा नियुक्ति योजना का पूर्वव्यापी तिथि से समुचित क्रियान्वयन,ग्रेच्युटी का भुगतान सेवा नियमों के मूलवेतन प्लस डीए लेकर गणना आदि मुख्य मांग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *