मकराना। पुलिस ने बोरावड कस्बे में अवैध मादक पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 85 ग्राम डोडा पोस्त चूरा, 13 ग्राम एमडीएमए व 154 ग्राम अफीम को जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर मकराना थाना में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
जो बोरावड कस्बे के जाटावास पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पहुंचीं और वहां पर आरोपी संभूलाल पुत्र प्रहलाद राम जाति दर्जी उम्र 46 साल निवासी ओम कॉलोनी गांगवा रोड मकराना पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।
जिसको रोककर तलाशी लेने पर आरोपी के पास अवैध मादक पदार्थ मिले। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी संभूलाल के कब्जे से 85 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा, 13 ग्राम एमडीएमए व 154 ग्राम अफिम व मादक पदार्थ की बिक्री राशि 1050 रूपये जप्त की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से जप्त किया गया अवैध मादक पदार्थ लगभग डेढ़ लाख रुपए की कीमत का है। वही मकराना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।