धौलपुर। सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर कुम्हेरी गांव के पास 16 अप्रैल 2024 को दिनदहाड़े एक धर्म कांटे पर हथियार दिखाकर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल 2 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। सैंपऊ पुलिस थाने के एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि थाना इलाके में कुम्हेरी गांव के पास एक धर्मकांटा पर 16 अप्रैल 2024 को बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे। आरोपियों ने धर्मकांटा के केबिन में घुसकर हथियार दिखाकर 3 लाख 48 हजार 850 रुपए से भरा बैग छीन लिया। जिसके बाद आरोपी हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि धर्म कांटा संचालक ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। बुधवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धर्मकांटा पर लूट करने वाला आरोपी वीरेंद्र उर्फ रैंचो (20) पुत्र पदम सिंह निवासी अतरसुमा अपने गांव में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने डीएसटी टीम को साथ लेकर आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी। आरोपी वीरेंद्र को घर से डिटेन कर पुलिस थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। वारदात में दो अन्य सदस्य भी शामिल हैं। जिनके संभावित ठिकानों पर स्थानीय पुलिस दबिश दे रही है।

लूट का एक आरोपी गिरफ्तार,दो बदमाशों की तलाश जारी
ram