सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 13 स्थानों पर आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविरों का हुआ आयोजन

ram

भीलवाडा। राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को स्वयंसेवी संगठनों, दानदाताओं का सहयोग प्राप्त कर चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में जिले के 13 स्थानों पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया। जिले में रक्तदान शिविरों के दौरान 800 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर रहे लोगों से बातचीत की और उनकी हौसला अफजाई की तथा ब्लड डोनेशन के प्रमाण पत्र वितरित किये। रक्तदान शिविर में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन सहित अधिकारी, कार्मिकों समेत छात्र-छात्राओं ने बडी संख्या में पहुंचकर रक्तदान किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 चेतेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया कि आप द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद लोगों के लिए कई जिंदगियां बचा सकता है। लोगों में रक्तदान को बढ़ावा देना ही रक्तदान शिविरों का मुख्य उद्देश्य है, ताकि अस्पताल में जरूरत पड़ने पर रक्तदान से किसी की जान को बचाया जा सके। इसी कडी में जिले में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन राज्य सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर किया जा रहा है। जिले में ये स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर तेली समाज युवा फांउडेशन, महात्मा गांधी ब्लड बैंक, ब्लड बैंक अरिहन्त हॉस्पीटल एंड रिसर्व सेंटर, ब्लड बैंक रामस्नेही हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, भीलवाड़ा ब्लड बैंको द्वारा सहयोग सेवार्थ फांउडेशन, जिला केमिस्ट एसोसियेशन, रक्तदान मुस्लिम यूथ आदि द्वारा विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये गये है। सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने जिले में इस तरह के आयोजनों में लोगों से आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व अपने परिवारजन, परिचितों को भी रक्तदान करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *