दौसा- जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अनूठी पहल पर ऊनबडा गांव निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती लाली देवी पत्नी मूलचंद महावर को मिला विद्युत कनेक्शन। र्आथिक रूप से कमजोर बुजुर्ग महिला के घर बिजली की सुविधा अभी तक नहीं पहुंची थी, परंतु महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांव के संग शिविर बुजुर्ग महिला के घर रोशनी लेकर आया।
बुजुर्ग महिला श्रीमती लाली देवी को पेंशन मिलती है, जिससे अपना घर खर्च चला रही है। महिला को विद्युत कनेक्शन चाहिए था, लेकिन डिमांड नोटिस जमा कराने के लिए पैसे नहीं थे, महिला ने शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर को अपनी व्यथा बताई, बुजुर्ग महिला की मांग पर संवेदनशील जिला कलेक्टर ने मंचासीन बैठे सभी अधिकारियों से बुजुर्ग महिला का सहयोग करने की बात कही। जिला कलक्टर की मंशानुरूप सभी ने मिलकर महिला का डिमांड नोटिस जमा कराया। जिला कलक्टर ने जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता को बुलाया और डिमांड नोटिस की राशि जमा कर आज शाम तक महिला के घर पर घरेलू विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर की संवेदनशीलता पर बुजुर्ग महिला बहुत खुश हुई। लाभार्थी महिला ने कहा कि मेरे घर तक रोशनी पहुंचाने के लिए मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और महंगाई राहत कैंप में अवलोकनार्थ पधारे जिला कलेक्टर कमर चौधरी सहित सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। बुजुर्ग महिला ने कहा कि मैं हमेशा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आभारी रहूंगी, जिन्होने गरीबों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कैंप लगवाये, मेरी पेंशन बढ़ाई तथा घर में विद्युत कनेक्शन करवाया।