मॉकड्रिल से परखा अधिकारियों का रेसपॉन्स करने का समय

ram

सवाई माधोपुर। 33 केवी जीएसएस चकचैनपुरा सवाई माधोपुर पर 21 मई को सांय 6ः15 बजे आगजनी की सूचना कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रदान की गई। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए सांय 6ः19 बजे फायर ऑफिसर कृष्णकान्त मीना, एईएन सिटी विद्युत विभाग सुर्दशन मीना, जेईएन अशोक कुमार मीना जीएसएस पहुंचे। वहीं सांय 6ः21 बजे फायर ब्रिगेड, 6ः27 बजे पुलिस थाना इंचार्ज मानटाउन, 6ः28 बजे जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता संयुक्त रूप से जीएसएस पहुंचे। 6ः29 बजे द्वितीय फायर ब्रिगेड पहुंची। वहीं 6ः32 मिनट पर एसडीएम अनिल चौधरी मौके पर पहुंचे। 6ः36 मिनट पर सीएचसी सूरवाल से एम्बुलेंस एवं सीआईडी जोन निरीक्षक गिरधर, 6ः40 बजे यातायात कार्मिक पहुंचे। यह जिला कलक्टर के निर्देशानुसार की जाने वाली मॉकड्रिल थी जिसमें आपातकालीन स्थिति में अधिकारियों की क्विक रेसपॉन्स को परखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *