कोचिंग, हॉस्टल्स में विद्यार्थियों से रूबरू हो रहे अधिकारी

ram

कोटा। कोचिंग विद्यार्थियों को सम्बलन देने एवं उनका मनोबल बढाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा पेरेटिंग के प्रयास विभिन्न माध्यमों से किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में विभिन्न विभागों से जुडे अधिकारी हॉस्टलों एवं कोचिंग संस्थानांे मंे जाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद कर रहे हैं। गुरूवार को भी विभिन्न अधिकारी विद्यार्थियों से रूबरू हुए।
अधिकारियांे ने विद्यार्थियों के साथ, खाली समय या भोजन के दौरान उनके बीच पहुंच कर संवाद किया और उनकी दैनिक चर्या, पढाई, सुविधाओं इत्यादि के बारे में बातचीत की। विद्यार्थियों को तनाव रहित रहते हुए अध्ययन करने के टिप्स दिए गए। उन्हें बताया गया कि किस तरह छोटे-छोटे लक्ष्य तय करते हुए आगे बढें। कॅरियर के नए विकल्पों को खुला रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान हॉस्टल्स में सुविधाओं, एंटी हैंगिंग डिवाइस की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता आदि का भी निरीक्षण किया गया। जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी, उपायुक्त नगर निगम जवाहर जैन, उप निदेशक महिला बाल विकास गजेन्द्र सिंह, कुल सचिव तकनीकी विश्वविद्यालय दीप्ती मीणा, डीआईजी पंजीयन एवं मुद्रांक कमल कुमार सहित विभिन्न अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया एवं कोचिंग व हॉस्टल का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *