निंबाहेड़ा : वंडर सीमेंट की भट्टकोटड़ी माइन्स फाइव स्टार रेटिंग अवॉर्ड से सम्मानित

ram

निंबाहेड़ा। भारतीय खान ब्यूरो, खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्टार रेटिंग प्रणाली अन्तर्गत वंडर सीमेंट लि. द्वारा किये गये अनुकरणीय कार्यों हेतु वंडर सीमेंट लिमिटेड की भट्टकोटड़ी माइन्स को फाइव स्टार रेटिंग अवॉर्ड प्रदान किया हैं। इस हेतु राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान वंडर सीमेंट लिमिटेड को उक्त फाइव स्टार रेटिंग अवॉर्ड जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय कोयला और खान मंत्री भारत सरकार और पीयूष नारायण शर्मा, महानियंत्रक आईबीएम द्वारा कम्पनी के परमानंद पाटीदार, (पूर्णकालिक निदेशक), ओम प्रकाश राजपुरोहित, ए.वी.पी. माइन्स एवं राजू जैन, जी.एम. माइन्स को प्रदान किया गया। इस अवसर पर नितिन जैन, यूनिट हेड वंडर सीमेंट लि. द्वारा हर्श व्यक्त करते हुए सभी माइन्स कर्मचारियों, अधिकारियों सहित सभी संबंधित विभागों के निरंतर प्रयासों की सराहना की तथा वंडर सीमेंट भट्टकोटड़ी माइन्स को प्राप्त फाइव स्टार रेटिंग के लिये सभी को शुभकामनाएं दी एवं बताया की यह कम्पनी के शीर्श प्रबंधन के मार्गदर्शन में संचालित नवीनतम खनन तकनीक एवं हमारे उत्कृश्ट प्रबन्धन का प्रमाण हैं। उल्लेखनीय है कि वंडर सीमेंट की माइन्स को खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा श्रेश्ठ कार्य एवं उत्कृश्ट सुरक्षा प्रबंधन हेतु समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *