निंबाहेड़ा : डेढ़ लाख से अधिक नगद रुपये चोरी का खुलासा, दो बाल अपचारी डिटेन, मुख्य आरोपी नामजद

ram

निंबाहेड़ा । विगत दिनों कस्बा निम्बाहेडा के कंचन गेस्ट हाउस के अन्दर दुकान से एक लाख 53 हजार रूपये की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने दो बाल अपचारी को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ पर चोरी की घटना के मुख्य आरोपियों को नामजद किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 16 जून को कस्बा निम्बाहेड़ा में कंचन गेस्ट हाउस के नीचे स्थित सुल्तान खान पुत्र अजीज खान की दुकान से अज्ञात बदमाश एक लाख 53 हजार रुपये नगद की चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे की गई। एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में हैड कानिस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल हेमन्त, शिशपाल, सुमित कुमार द्वारा घटना स्थल के आसपास स्थित सी.सी.टी.वी. कैमरों के फुटेज देखे गये। कंचन गेस्ट हाउस के आसपास स्थित दुकानदारों से पुछताछ की गई। कस्बा निम्बाहेडा के आसपास स्थित कालबेलिया, पारदी गैग के व्यक्तियों से पुछताछ की गई। तलाश के दौरान व आसूचना संकलन के आधार पर कच्ची बस्ती निम्बाहेडा में रहने वाले दो किशोर बालकों के पास लोगों द्वारा रूपयों की गड्डी देखना बताया। जिस पर उक्त दोनों किशोर बालकों को नामजद कर डिटेन कर मामले की घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पुछताछ की गई तो विधि से संघर्षरत बालकों ने उक्त घटना अपने दो अन्य साथी ’राहुल’व ’अर्जुन’ नामक व्यक्ति के साथ मिलकर करना स्वीकार किया। डिटेन शुदा विधि से संघर्षरत बालकों को तफतीश के बाद प्रिसिपल किशोर न्याय बोर्ड चित्तौडगढ के समक्ष पेश कर सम्प्रेषण गृह में दाखिल करवाया गया। प्रकरण में नामजद आरोपी राहुल व अर्जुन को कस्बा निम्बाहेडा के अन्दर आसिफ कबाड़ी द्वारा शरण देना ज्ञात आया है। प्रकरण में आसिफ कबाड़ी व नामजद आरोपी राहुल व अर्जुन की तलाश जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *