निंबाहेड़ा । श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को नगर के हर गली, मोहल्लों एवं प्रमुख चौराहों सहित विभिन्न क्षेत्रों में 11 दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत प्रथम पूज्य देव भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। नगर के उपनगरीय क्षेत्र वसुंधरा विहार के समीप स्थित मुख्यमंत्री आवास योजना में भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, भाजपा जनप्रतिनिधियों सहित आदि ने भी प्रतिमा स्थापना पूजन में भाग लेकर भगवान श्री गणेश जी की आरती की। प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम के आरम्भ में श्याम दास बैरागी, अरविंद सिंह चुंडावत, जय सिंह मीणा, सहित कॉलोनी वासियों ने अतिथियों का मंगल तिलक लगाकर एवं उपरना ओढाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला एवं पुरुष सहित बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं भगवान श्री गणेश जी की आरती की।

निंबाहेड़ा : विधायक कृपलानी ने विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ की श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना
ram