– पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अखाड़े में मुक्दड घुमाकर किया अपने कौशल का प्रदर्शन, बढ़ाया पहलवानों का उत्साह
निंबाहेड़ा । राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव भादवि बीज के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा व अखाड़े प्रदर्शन में शामिल हुए और सभी बाबा रामदेव के भक्तगणों को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा में यहां परशुराम सर्कल के पास स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर और शोभायात्रा के दौरान रथ में विराजित श्री बाबा राम देवजी भगवान की प्रतिमा के दर्शन कर माल्यार्पण करते हुए क्षेत्र में शांति एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री बाबा रामदेवजी मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का साफा बंधवाकर व उपर्णना ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के बाबा रामदेवजी के दर्शन उपरान्त यहां परशुराम सर्कल पर पहुंचकर अखाड़े में सम्मिलित हुए और अपनी कला व कौशल का प्रदर्शन करते हुए मुक्दड घुमाकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर श्री बाबा रामदेवजी व्यायाम शाला एवं सेवा समिति के उस्तादों ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल का साफा बंधवाकर कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी,चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष,मनोज पारख,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, एवं कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं गनमान्यजन उपस्थित थे।

निंबाहेड़ा : आंजना ने दी क्षेत्रवासियों को श्री बाबा रामदेव (भादवि बीज) के जन्मोत्सव पर बधाई और शुभकामनाएं व कांग्रेसजनों ने शोभायात्रा व अखाड़े का पुष्पवर्षा कर किया आत्मीय स्वागत अभिनंदन
ram