निंबाहेड़ा : ऑन लाईन कार्य के बहिष्कार को लेकर कृषि पर्यवेक्षकों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ram

निंबाहेड़ा । कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति राजस्थान के आंदोलन नोटिस के संदर्भ में गुरुवार को निंबाहेड़ा के कृषि पर्यवेक्षकों ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार हेतु उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा।
सहायक कृषि अधिकारी प्रियंका कटारा यह बताएं अनुसार ज्ञापन के मार्फत उपखंड अधिकारी पंचोली को अवगत कराया की सम्पूर्ण राजस्थान में 30 जून 2025 से राजस्थान के सभी कृषि पर्यवेक्षक, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी अपने मांग पत्र पर उचित कार्यवाही करवाने के लिए आंदोलनरत हैं। आंदोलन के पांचवे चरण में सभी प्रकार के ऑन लाईन कार्य का 18 अगस्त 2025 से बहिष्कार किया जा रहा है जिसके तहत फसल कटाई प्रयोग हेतु आयोजित ऑन लाईन प्रशिक्षण का भी बहिष्कार है।इस संदर्भ में 21 जुलाई 2025 को कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति द्वारा जिला कलक्टर को भी ज्ञापन देकर अवगत करवाया जा चुका है। यदि विभाग द्वारा समय रहते मांग पत्र पर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो कृषि विभाग के कार्मिकों को आंवटित समस्त फसल कटाई प्रयोग ऑन लाईन सम्पादित नहीं करके ऑफ लाईन ही सम्पादित किये जावेंगे। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक रमेंश चन्द्र जाट ,रामचंद्र धाकड़, नवजीत मेघवाल ,कमलेश नागर, सुनील धाकड़ ,लक्ष्मण योगी, धर्मेन्द्र मेघवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *