निम्बाहेड़ा । चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में स्थित गंभीरी बांध पर अपनी भराव क्षमता को पूर्ण कर 10 इंच की चादर चल रही है, जिससे करीब 101.04 बनउमब पानी (बंद गेटों के ऊपर से) की निकासी हो रही है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक अभियंता प्रहलाद जाट ने बताया कि वर्तमान में गंभीरी बांध के 2 वर्टिकल गेट करीब 2 मीटर तक खोल रखें है, जिनसे 33.7 बनउमब पानी की निकासी हो रही है। जाट ने बताया कि ओवरफ्लो एवं खोले गए गेटों के माध्यम से करीब 134.74 बनउमब पानी की लगातार निकासी जारी है।

निम्बाहेड़ा : गंभीरी बांध के 2 वर्टिकल गेट करीब 2 मीटर तक खोले
ram